कॉंग्रेस नेता अजय माकन ने एक ट्वीट में नरेंद्र मोदी के लिए लिखा-
ना इतिहास का ज्ञान,
ना भूगोल का ध्यान,
ना मर्यादा का भान,
उपर से नीचे तक सिर्फ़ अभिमान,
इनको भी सन्मति दे भगवान!
बड़ी ही शालीनता से उन्होने ये बाते की नरेंद्र मोदी इतिहास में कच्चे है और झुटे डॉ करते है. आज हमारे शो में इस बात पर चर्चा होगी की इन पर लगे आरोप कितने सही है और कितने ग़लत?