वास्तव में मॉर्डन लाइफ स्टाइल अपना असर दिखाने लगी है। भागमभाग भरी जिंदगी, लेट नाइट स्लीपिंग, देर से उठना, असमय खाना और बढ़ते टेंशन आदि जैसे कई कारणों से माइग्रेन के युवा मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सावधानी न रखने से यह गंभीर भी हो सकता है।
आज के हमारे खास शो हेल्थ & हप्पिनेस में आज आप जानिए की कैसे बचे माइग्रेन जैसी ख़तरनाक बीमारी से?