कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती...यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही है। जिस उम्र में बच्चें शैतानियों में मशगूल रहते हैं उस उम्र में अनन्या वर्मा नाम की इस छोटी सी बच्ची को पूरी रामायण याद हैं। ये बच्ची जितनी फर्राटेदार इंग्लिश पढ़ती है उतनी ही आसानी से संस्कृत और हिंदी के कठिन शब्दों को पढ़ जाती है। साढ़े चार सी अनन्या का ये हुनर देख सभी हैरान हैं।