हिमाचल के कांगड़ा जिले में गुरुवार दोपहर भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण 44 साल पुराना एक पुल बह गया. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया है, जिसमें 160 मीटर लंबे इस पुल के बड़े हिस्से पानी की तेज धार में बहते दिख रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में पुल के 10 पिलर और 76 मीटर का हिस्सा पानी में बह गया।