मां की हत्या के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़ रही बुलंदशहर की बेटियों ने खून से पत्र लिखने के बाद आज लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट भी की। इंसाफ की आवाज बुलंद करने वाली इन दो बेटियों से अखिलेश यादव ने मुलाकात की और मदद की घोषणा की। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल ही मामला काफी चर्चा में आने के बाद इन दो बेटियों को लखनऊ बुलाया था। आज अखिलेश यादव ने बेटियों लतिका बंसल व तानिया बंसल के साथ उनके मामा व नानी से करीब आधा घंटा तक मुलाकात कर इनसे आपबीती सुनी और आश्वासन दिया की आरोपियों को सजा दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने बेटियों को पांच-पांच लाख रुपये, एक फ्लैट, पढ़ाई का खर्च, मामा को सरकारी नौकरी, कैंसर पीडि़त नानी के इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारीयों को निर्देश भी दिए है।