लुधियाना में बीच बाजार कुछ अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की। घटना के वक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी घंटा घर इलाके में ड्यूटी पर तैनात बताया जा रहा है। पुलिस की मानें तो आरोपी दिन-दहाड़े सट्टा लगा रहे थे। इस पर पुलिस कर्मी ने उन्हें टोका तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में सिर्फ पुलिस कर्मी का ही चेहरा दिख रहा है।