मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सीएम साहब जवानों की गोद में बैठ कर सूबे के बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। लोग इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं और शिवराज सिंह का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूक रहे हैं। गौरतलब है कि बाढ़ की चपेट में आए मध्य प्रदेश का इन दिनों बुरा हाल है।