पक्ष-विपक्ष: नौसेना की पनडुब्बियों की 'टॉप सीक्रेट' जानकारी हुई लीक

Dainik Jagran 2016-08-24

Views 23

भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई स्कॉरपीन-क्लास पनडुब्बी के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। सबमरीन की युद्धक क्षमता से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। बता दें कि ये पनडुब्बी फ्रेंच शिपबिल्डर डीसीएनएस के साथ मिलकर बनायी जा रही हैं। 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर के इस सौदे के तहत बनने वाली कुल छह पनडुब्बियों में से पहली आईएनएस कलावरी इस समय मुंबई में निर्मित की जा रही है। फिलहाल इस बात को लेकर संशय बना हुआ कि दस्तावेज़ भारत में लीक हुए या फ्रांस में। ऑस्ट्रेलियन मीडिया का कहना है कि पनडुब्बी से जुड़ी करीब 22,400 पेज का अहम डाटा लीक हुआ है जिसमें हथियारों की डिटेल, क्रू मेंबर्स और पनडुब्बी के रास्ते के अलावा पनडुब्बी की क्षमता और इसका तकनीकी विवरण भी शामिल हैं। मामले पर विपक्ष ने जल्द से जल्द जांच कर आरोपियों को पकड़ने को कहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS