सामान्य तौर पर काले रंग का ही कौआ पाया जाता है पर कोयंबटूर में काले की जगह सफेद रंग का कौआ देखा गया है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में उक्कडम टैंक के पास सफेद रंग के कौए को देखा गया। हैरानी इस बात की है कि अन्य काले रंग के कौओं ने इस सफेद कौए पर हमला कर दिया, अब पर्यावरणविदों की ओर से इसे बचाने की कोशिश की जा रही है। वे इस कौए को इलाज के लिए ले गए हैं।