प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी साउनी परियोजना के पहले चरण का आज उद्घाटन किया। पीएम ने सिंचाई के लिए सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण का भी उद्घाटन किया। SAUNI योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा। इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी। इस परियोजना पर 12000 करोड़ की लागत आई है। इस परियोजना का ऐलान उन्होंने गुजरात के सीएम पद पर रहते हुए ही वर्ष 2012 में किया था। बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद से ये मोदी की छठी गुजरात यात्रा है, करीब दो साल बाद पीएम गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे।