मुंबई में बीजेपी विधायक द्वारा पत्नी को गिफ्ट की गई करीब 5 करोड़ रुपये कीमत वाली लैंबोर्गिनी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता की पत्नी सुमन उपनगरीय ग्रेटर मुंबई के मीरा-भयंदर में कार चला रही थी, तभी उन्होंने कार का ऑटो-पार्क बटन दबा दिया. इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है।