इस वीडियो में जिस झील को आप अभी देख रहे हैं ये स्थान कुछ दिनों पहले तक सोनम नदी और अंगारनाले का संगम स्थल हुआ करता था लेकिन पिछले 27 अगस्त को भारत-चीन सीमा के पास पहाड़ी का एक हिस्सा टूट कर नदी में समा गया और वहां एक छोटी सी झील बन गई। पहाड़ी का हिस्सा गिरने से नदी का रास्ता ब्लॉक हो गया है और लगातार भूस्खलन जारी है। झील की लंबाई लगभग 80 मीटर और चौड़ाई 70 मीटर बताई जा रही है। इसकी गहराई तीन मीटर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है और इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। झील का आकार बढऩे पर आबादी को खतरे की आशंका जताई जा रही है। आज प्रशासन, एसडीआरएफ व बीआरओ का दल मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेगा। इसके बाद ही इस खतरे से निपटने के उपायों पर विचार किया जाएगा।