कावेरी मामले में SC के आदेश के बाद कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन, बंद का आह्वान

Dainik Jagran 2016-09-06

Views 43

कावेरी जल विवाद मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज कावेरी होराता समिति ने मांड्या में बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए राज्‍य सरकार ने करीब 2400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इस वजह से तमिलनाडु के होसुर बाेर्डर पर काफी संख्‍या में बस और दूसरे वाहन रुके हुए हैं। कृष्णराजा सागर डैम और वृंदावन गार्डेन को चार दिन तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।मांड्या जिले में आज सभी स्‍कूल और कालेज बंद है। इसके साथ ही राज्‍य परिवहन निगम की करीब सात सौ बसें सड़क से नदारद हैं। श्रीरंगापट्टनम में भी कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने की खबर है। वहीं कर्नाटक के कानून मंंत्री टीबी जयचंद्र ने लोगों से शांत रहने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS