कावेरी जल विवाद मामले में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज कावेरी होराता समिति ने मांड्या में बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए राज्य सरकार ने करीब 2400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इस वजह से तमिलनाडु के होसुर बाेर्डर पर काफी संख्या में बस और दूसरे वाहन रुके हुए हैं। कृष्णराजा सागर डैम और वृंदावन गार्डेन को चार दिन तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।मांड्या जिले में आज सभी स्कूल और कालेज बंद है। इसके साथ ही राज्य परिवहन निगम की करीब सात सौ बसें सड़क से नदारद हैं। श्रीरंगापट्टनम में भी कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने की खबर है। वहीं कर्नाटक के कानून मंंत्री टीबी जयचंद्र ने लोगों से शांत रहने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।