उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी ताल ठोकने के लिए किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गोरखपुर पहुंचे। यहां प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कर्ज में डूबे किसानों का कर्ज माफ करे। उधर राहुल की किसान यात्रा पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि "राहुल जी लाट साहब हैं और जिन्होनें पूरी जिंदगी ठाठ-बाट में बिताई, वो आज खाट पर बैठने से खाट के व्यक्ति नहीं बन सकते है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यूरोप में छुट्टियां बिताते है और यहां आकर फैंसी ड्रेस का रूप धारण करके किसान बनने की कोशिश कर रहे है? यही किसान कांग्रेस की खाट खड़ी कर देंगे।"