आम आदमी पार्टी के 'लापता' बताए जा रहे सांसद भगवंत मान मिल गए हैं। कयासबाजी हो रही थी कि वे गुरप्रीत सिंह घुग्गीभ को पार्टी का पंजाब कन्वींनर बनाए जाने से नाराज हैं। ऐसे में मान ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश अपलाेड कर कहा है कि वह न तो ' लापता' हुए और न ही नाराज हैं। वह छुट्टी पर थे। बताया जाता है कि वह अभी राजस्थान में हैं और सोमवार तक पंजाब लौटेंगे।