पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना की 12वीं ब्रिगेड के मुख्यालय पर आतंकी हमला कर अपनी कायरता दिखा दी। इस हमले में भारतीय सेना के 17 जवान शहीद हो गए। इस हमले के खिलाफ हर देशवासी पाकिस्तान को लेकर गुस्से में है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश वायरल हो रखा है। इस संदेश में सैनिकों से भरी बस में एक सैनिक अपनी कविता के जरिए आतंक के आका देश पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देते हुए आगाह कर रहा है कि वो अपनी हरकतों से बाज आ जाए वरना दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशां मिट जाएगा।