सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पत्नी आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन तथा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजनेताओं व अपराधियों के गठजोड़ पर भी चिंता जताई तथा राजदेव के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। इस मामले पर राज्य में प्रमुख विपक्षी बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने क्या कहा और खुद तेज प्रताप यादव ने क्या कहा आप भी सुनें ।