अवैध संबंध के कारण महिला और युवक को मुंह काला कर घुमाया

Dainik Jagran 2016-09-24

Views 1

अंबाला जिले के बरनाला गांव में अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक महिला और एक पुरुष को सरेआम अपमानित किया। उन्‍होंने दोनों का मुंह काला कर दिया और पुरुष के गले में जूतों की माला डाल दी। इसके बाद उन्‍होंने दोनों का गांव में घुमाया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बलदेव नगर निवासी सर्वजीत नामक व्‍यक्ति को एक महिला के साथ गलत हालत में पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि दोनों के अवैध संबंध से गांव में माहौल खराब हो रहा था। लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। इसके बाद पंचायत बुलाकर दोनों को सबक सिखाने का फैसला किया गया। लोगों ले आरोपी महिला और उसके प्रमेी का मुह काला कर दिया और पुरुष के गले में जूतों की माला डाल दी। इस मामले की एक माह बाद इस घटना की वीडियो वायरल हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS