उड़ी आतंकी हमले में भारत की कई मांओं ने अपने बेटे खोए और बीते दिनों हमले में घायल एक और जवान शहीद हो गया। बिहार का बेटा राजकिशोर अमर हो गया। राजकिशोर ने शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली और आज उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी गई।