केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बारामुला में सेना के कैंप पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हम इससे डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना दुश्मन के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसके लिए हमारी सेना के जवान बधाई के पात्र हैं। इस तरह के हमलों से निपटने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने इस हमले में मारे गए शहीद जवान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।