न्यू पटना क्लब मे गुरुवार की शाम दैनिक जागरण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डांडिया नाइट का शानदार आगाज हुआ। कुल 16 स्कूलो के बीच जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा मे बाजी स्कॉलर अबोड के हाथ लगी। उसे विजेता का पुरस्कार मिला। डीएवी खगौल को दूसरा और डॉ. डीवाई पाटिल पुष्पलता पाटिल स्कूल को तीसरा स्थान मिला। प्रस्तुति देने वाले पांच स्कूलो को सांत्वना पुरस्कार मिला है। इस क्रम मे पहला पुरस्कार मदर इंटरनेशनल के खाते मे गया। दूसरा एएस पटना सेट्रल स्कूल को और तीसरा सांत्वना पुरस्कार लिट्रा वैली स्कूल को मिला। आरपीएस गर्ल्स स्कूल चौथा और लीड एशियन स्कूल पांचवे सांत्वना पुरस्कार का हकदार रहा। जज की भूमिका मे शुभी, दीपश्रेष्ठ, आनंद मोहन के साथ अविजीत और टिंकू सरकार रहे। दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर सद्गुरु शरण अवस्थी, मुख्य महाप्रबंधक (बिहार, झारखंड और बंगाल) आनंद त्रिपाठी और वाइस प्रेसिडेट (मार्केटिंग, पूर्वी जोन) विकास चंद्रा के साथ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।