पंजाब में मानसा के गांव घरांगणा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां छह लोगों ने दलित युवक सुखचैन सिंह पाली पर धारदार हथियारों ताबड़तोर वार किए और उसका पैर भी काटकर ले गए। बताया जा रहा है कि सुखचैन शराब के धंधे से जुड़ा था। हत्या की वजह शराब बेचने को लेकर आपसी रंजिश है। हत्या के बाद पुलिस ने मृतक की कटी हुई टांग बरामद कर ली है और दोषियों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी हैं।