15 तस्वीरें जो ये साबित करती हैं कि रामायण की प्रत्येक घटना बिलकुल सच है

Bhagwan ke darshan 2016-10-18

Views 21

“सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नही हो सकता”

रामायण भारत की सबसे प्रचलित पुस्तको में से एक है. भारत के हर घर में रामचरितमानास का पाठ प्रतिदिन पूरी आस्था के साथ होता है! महर्षि वाल्मीकि ने रामायण में भगवान राम की पूरी गाथा लिखी है जो अचंभित कर देने वाली है!

परंतु आज कुछ लोग भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाने लगते हैं और कुछ के लिए तो रामायण महज एक काल्पनिक कहानियो से भरी किताब मात्र है! पर क्या होगा यदि हम आपके सामने साक्ष्यों से भरे पिटारे को खोल दें जिसका हर एक साक्ष्य चीख चीख कर रामायण की सत्यता को प्रमाणित करे? क्या होगा यदि हम पूरे वैज्ञानिक अध्ययनो के आधार पर यह साबित कर दें कि रामायण में वर्णित प्रत्येक घटना शत प्रतिशत सत्य है!

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS