लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज तुरुप का पत्ता चल दिया है। उन्होंने अपने आवास पर मंत्री, विधायक तथा विधान परिषद के सदस्यों की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि जो भी अमर सिंह के साथ हैं वो हटाए जाएंगे। इसी क्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल को बर्खास्त किया है। मुख्यमंत्री द्वारा बर्खास्तगी का पत्र राजभवन भेजा गया है।