जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में शहीद हुए जवान जितेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर आज रक्सौल पहुंचा। सेना के ट्रक में शहीद पार्थिव शरीर जैसे ही रक्सौल पहुंचा पूरा शहर मानों सड़क पर आ गया। लोगों की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ी। यहां से जितेंद्र के पार्थिव शरीर को मौजे टोला ले जाया जा गया, शहीद जितेंद्र के पार्थिव शरीर को मौजे टोला स्थित उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, फिर सिसवा कचहरी टोला स्थित पैतृक गांव में शहीद को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।