राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। यह आग शाहदरा इलाके के मोहन पार्क स्थित एक इमारत में लगी। आग की चपेट में आए तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक, उसने आग की चपेट में आए दर्जनभर लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। आग लगने की वजह को तलाशा जा रहा है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट भी एक वजह हो सकती है।