फेरा उल्लंघन और चेक बाउंस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट नेे कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दो गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माल्या पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी निगाह में कानून की कोई इज्जत नहीं है। न ही उनका भारत लौटने का कोई इरादा है। इसी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने माल्या को 4 नवंबर को हाजिर होने को कहा था।