प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन और जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का एलान करते हुए मंगलवार मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को खत्म करने की बड़ी घोषणा की है। वहीं, दूसरे ही आज सुबह इसके आमजन के साथ बाजार पर पड़े प्रभाव देखने को मिला। लोगों को परेशानी पेश आ रही है। आइए जानते हैं कि इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है।