सतलुज-यमुना लिंक नहर केस में पंजाब के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पंजाब कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके पास कोई और चारा नहीं था, साथ ही लोगों से अपील की कि उन्हे दो तिहाई की बढ़त के साथ दोबारा लाएं ताकि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द किया जा सके। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ-साथ पंजाब के कांग्रेस के सभी विधायक भी इस फैसले के विरोध में इस्तीफा दे चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर भी जमकर निशाना साधा।