500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद दो दिन से बंद पड़े एटीएम आज खुल गए हैं। आज से एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट मिल रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं। नए नोटों के लिए सुबह से ही एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। यही नहीं बैंक खुलने से पहले ही लोग लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं। बता दें कि एक आदमी एक कार्ड के जरिए एक दिन में 18 नवंबर तक 2000 रुपये हर दिन निकाल सकेगा। बाद में इसकी सीमा बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी जाएगी। उधर आज भी बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।