सासाराम मुफस्सिल थाने के अमरातालाब में अपराधियो ने सुबह सवेरे एक बार फिर एक हिंदी दैनिक पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह पत्रकार धर्मेंद्र सिंह अपने घर के पास ही चाय की दुकान में चाय पी रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियो ने दुकान के पास उन्हें गोलियों से भून डाला। लोगों ने तुरत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया, वाराणसी ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।