Friends दुबड़ी जौनपुर और जौनसार क्षेत्र में मनाया जाने वाला एक ऐसा त्यौहार है, जो अलग-अलग गावों में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जा सकता है। लेकिन एक constraint तो है, बस मनाया जाएगा भादो के महीने ही। कृष्ण जन्म के 15 (पंद्रह) दिन बाद (शुद्दीकरण के दिन) असली दुबड़ी को मनाने की तिथि है, बाकी इस महीने जब चाहो तब अपने गांव में बणौटि दुबड़ी मना लो। कुछ गांवों में तो मनाई भी नहीं जाती है, किन्तु अगर पड़ोस के गांव में दुबड़ी हो और आपके गांव में बालिका का जन्म, तो गाँव में दुबड़ी शुरू होगी। संस्कृति और बालिका को सहेज कर रखने के लिए इस क्षेत्र को शत-शत नमन। वैसे तो यहां हर संग्रांद को त्यौहार मनाते हैं, किन्तु दुबड़ी को इन सभी त्योहारों का राजा माना गया है। गुंजन डंगवाल के स्वर में सूर्य सिंह पंवार ग्राम गैड की रचना जिसमे संगीत सुमंत पंवार ने दिया है और Live Cinematography सेंदुल और गैड गांव में अरुण फरासी ने की है, निःसंदेह आप सभी को पसंद आएगा। Just wait for the full document about "Dubdi" Festival and Fair of " Kailapeer" till feb 2017...
Song: Dubdi (दुबड़ी)
Lyiricist: Surya Singh Panwar
Singer: Gunjan Dangwal
Music: Sumant Panwar
Cinematographer: Arun Farashi
Record Label: MGV DIGITAL
Enjoy & stay connected with us!!
FOR LATEST UPDATES:
"If you like this, Don't forget to Share and leave your comments"
Visit Our Channel For More Videos:
Note: Please do not copy or upload without the permission of MGV DIGITAL