नए नोटों को लेकर लागातार चल रहे विवाद और सवालों का जवाब देने के लिए वित्त सचिव शक्तिकांत दास मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने नए नोटों को लेकर चल रही अफवाहों को खारीज किया और इसपर सख्त कार्रवाई करने की त कही। साथ ही उन्होंने कहा कि नए नोट रंग नहीं छोड़ते तो वो नकली नोट हैं।