देशभर में 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेंगे। ममता ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर संपूर्ण विपक्ष को एक करने के लिए बात की है। ममता ने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ होने वाली मुलाकात में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा है कि सरकार बिना वजह लोगों को परेशान कर रही है। बेइमानों के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन आम जनता को वो परेशान कर रही है।