नोटबंदी की वजह से बीते कुछ दिनों में 40 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें आत्महत्याएं, बैंकों-एटीएम पर लगी कतारों में दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतें,अस्पतालों में हुई मौतें और गुस्से में हुई हत्या शामिल है। देश में आम लोगों के जीवन में उथलपुथल मचा देने वाली नोटबंदी उत्तर प्रदेश में 11 लोगों की जान ले चुकी है। इनमें से अधिकांश मौतें दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं। दो लोगों ने आत्महत्या की है। असम, मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में नोटबंदी के असर की वजह से तीन-तीन लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना, बिहार, मुंबई, केरल और कर्नाटक में दो-दो लोगों की जान गई है। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पू्र्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से पूछा है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?