उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का उन्नाव में लोकार्पण किया। इस मौके पर एक्सप्रेस वे पर वायु सेना के फाइटर प्लेन्स ने भी लैंडिग की। यूपी सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस के चलते आगरा से लखनऊ की दूरी तय करने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक का वक्त कम लगेगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का वक्त बचेगा। एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि वो चुनौती के साथ कह सकते है कि यूपी में जिस तेजी के साथ विकास का काम हो रहा है वैसा किसी और राज्य में नहीं हो रहा है।