नवी मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी। यहां के एक क्रेच में केयरटेकर द्वारा 10 माह की नन्ही सी बच्ची को निर्मम तरीके से पीटने का मामला सामने आया जिसके बाद केयर सेंटर की मालकिन को गिरफ्तार कर लिया गया। इस निर्मम घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रकार के केंद्रों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।