रांची से 45 किमी दूर लोहारातोला में कुछ परिवारों ने पेड़ों को ही अपना घर बना लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। बीते दिनों रांची-जमशेदपुर हाइवे के आसपास रहने वाले लोगों और वहां से गुजरने वालों को भी हाथियों के आतंक का शिकार होना पड़ा था। बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों ने कई बार गांवों में धावा बोला और घरों को तबाह कर दिया। इसी डर से कई परिवार खेतों के आसपास पेड़ों पर रह रहे हैं।