प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खुलकर तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके पास पर्याप्त गुण हैं। अगर एक चाय वाला का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है तो ममता जी भी प्रधानमंत्री बन सकती हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि ‘राजनीति में, ममता जी ईमानदारी और सादगी की प्रतीक हैं। मुझे उनकी सादगी अच्छी लगती है। वह चप्पल और साधारण साड़िया पहनती हैं। उन्होनें ये भी कहा कि नोटबंदी के खिलाफ ममता नहीं हैं बल्कि वो इसे लागू करने के तरीकों के खिलाफ हैं।