इंडियन नेवल वॉरशिप आईएनएस बेतवा के साथ सोमवार को यहां हादसा हो गया। डॉक्स मैक्निज्म फेल होने के बाद बेतवा तट से टकराया और फिर स्लिप हो गया। नेवी ने इस घटना की पुष्टि की है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आई है। हालांकि सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। इसके साथ ही दो क्रू मेंबर के लापता होने की भी खबर है। 3800 टन का बेतवा गाइडेड मिसाइल से लैस है। इसमें एंटी मिसाइल सिस्टम और बराक 1 सरफेस-टू-एयर मिसाइल से भी लैस है। नेवी के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने सोमवार को बताया है कि ये हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ है, और इस वॉरशिप में जो भी नुकसान हुआ है उसको ठीक किया जा रहा है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब इसे नेवल डॉकयार्ड से समुद्र में उतारा जा रहा था। ये वॉरशिप 2004 में नेवी में कमीशंड हुआ था। नेवी के मुताबिक, हादसे के बाद कितना नुकसान हुआ है। इसका आकलन किया जा रहा है।