सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान गाने को लेकर छिड़ी बहस के बीच मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते देखना चाहता हूं। अनुपम खेर ने वडोदरा में मोटिवेशनल लेक्चर के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की याददाश्त चेक करना चाहते हैं।पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित अनुपम खेर ने कहा, 'राहुल गांधी की भारतीयता पर मुझे शक नहीं है, लेकिन मैं राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते देखना चाहता हूं। जानना चाहता हूं कि उन्हें बोल याद भी हैं या नहीं।' वह वड़ोदरा में वडोदरा चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ट्रेड शो में एक मोटिवेशनल लेक्चर प्रोग्राम में भाग ले रहे थे। कार्यक्रम की अनाउंसर ने खेर को स्टेज पर आमंत्रित करते हुए उनकी कई उपलब्धियों का जिक्र किया तो अनुपम खेर ने कहा कि आप मुझे बस एक सच्चा देशभक्त कह दीजिए, इतना ही काफी है।