Presenting New Garhwali Video Song: श्रीदेव सुमन Sung By Ravi Gusain & Music By Sanjay Kumola Must Watch, Enjoy And share On Facebook
Song: श्रीदेव सुमन
Singer: Ravi Gusain
Music: Sanjay Kumola
Record Label: MGV DIGITAL
Enjoy & stay connected with us!!
मित्रों आजादी शब्द बोलने में सरल और सुनने में सहज है। पर जब आजादी के लिए संघर्ष करना पड़ता है, तो सच में मरना ही पड़ता है। टिहरी रियासत एक ऐसा नाम है, जो भारत देश के आजाद होने के बाद भी काफी समय तक गुलामी का दंश झेलता रहा। टिहरी की गुलामी से आजादी के सफर के लिए देवदूत बने श्रीदेव सुमन। यह सख्श श्रीदेव सुमन टिहरी को 84 दिन भूख हड़ताल करते हुए 25 जुलाई सन १९४४ मात्र 29 वर्ष 01 माह 10 दिन की अवस्था में, स्वयं को मिटाकर आजादी की जंग छेड़ गया। आखिरकार इस शहादत ने अगस्त 1949 में राजशाही टेहरी को मुक्ति दिला दी। शहीद श्रीदेव सुमन के कार्यो की गाथा को स्वर दिए हैं, सुप्रसिद्ध स्वरवाचक रवि गुसाईं ने। आशा है आपको पसंद आएगा........;.
FOR LATEST UPDATES:
----------------------------------------
"If you like this, Don't forget to Share and leave your comments"
Visit Our Channel For More Videos:
Note: Please do not copy or upload without the permission of MGV DIGITAL