कानपुर में मौजूद यूपी का एक मात्र वैभव लक्ष्मी मंदिर में भक्तो को राहत देने के लिए हाईटेक तकनीक अपनाई गई है। मंदिर में दान पात्र की जगह paytm लगाने के साथ स्वाइप मशीन से दान की सुविधा देना शुरु कर दिया है। मंदिर प्रशासन की इस पहल ने नोटबंदी से लोगो को उबारने के साथ-साथ भगवान को भी इस नोट बंदी से दूर रखने की कोशिश की है ।