पतंगबाजी के लिए उत्तरायण पर्व नजदीक आने के साथ ही बाजार रंगबिरंगी पंतगों से सज गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी लोगों की मांग पर बाजार में नई फिल्मों के कलाकार, सीरियल के कलाकार, राजनीति गतिविधि व नेताओं के फोटों वाली पतंगें बाजार में तैयार है। लेकिन इस बार भी नई डिजाइन की बात करें तो मोदी व नोटबंदी की पतंगें तैयार की गई हैं, जिनपर मोदी के साथ-साथ चारों ओर 500 व 2000 रुपए के नए नोट छापे गए हैं। अभी तक की ग्राहकी को देखें तो अधिकतर पतंगबाज मोदी व नोटों वाली (मोदी के नोट) पतंगों को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।