अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे पटरी से उतर गए। यह हादसा कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में हुआ है। इसमें करीब 50 से ज्यादा लोगों के घायल व दो लोगों के मरने की सूचना है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूठ ठप हो गया है। घायलों को हॉस्पिटल्स में भेजा जा रहा है। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजद है। राहत एवं बचाव का काम जारी है।