रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार करने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में जमकर हंगामा किया। उन लोगों ने कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी कार्यलय में हमला बोल दिया। इस घटना में भाजपा के 12 स्थानीय कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। भाजपा कार्यलय पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए इस हमले की कड़ी आलोचना की गई है। पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा टीएमसी के गुंडों द्वारा योजना बनाकर भाजपा के कार्यालय पर हमलाकिया गया है।