उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव बुधवार को बरामद हुए. घटना शुकुल बाजार के महोना गांव की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार के मुखिया जमालुद्दीन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जबकि बाकी 10 सदस्यों के शवों का गला रेता हुआ था। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में से आठ बच्चे, दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं. जमालुद्दीन बैटरी का काम करता था. मरने वालों में दो बच्चे उसके भाई के हैं और बाकी जमालुद्दीन के हैं. परिवार की महिला को गंभीर हालत में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।.उसके होश में आते ही इस घटना का कारण पता चलने की उम्मीद है.