भारत के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटा रही हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह है बजट पेश करने की तारीख यानि एक फरवरी जो कि चुनाव से ठीक पहले की है। विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि यह तारीख आगे सरका दी जाए। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों के एक डेलीगेशन ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात भी की।