यूपी में रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है। दरअसल, यूपी के आगरा में रहने वाले विपिन नाम के एक लड़के को अनीमिया है। बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन उसके पिता पर इलाज का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसके लिए विपिन के पिता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को पत्र भी लिखा है।