एक भव्य समारोह में आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी हो गई है. बहुत ही लग्जरी जिंदगी जीने वाले ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भी उतना ही शानदार रहा. 9 लाख से ज्यादा लोगों का जमावड़ा अमेरिका में बदलाव की अंगड़ाई को दिखा रहा था. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद 12 मिनट तक भाषण दिया। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास सच में एक ग्रेट कंट्री है साथ ही ट्रंप ने 'अमेरिका फर्स्ट' का नारा दिया, इसके बाद ट्रंप की पत्नी ने कहा कि मुझे फर्स्ट लेडी बनकर गर्व है, हम , अमेरिका को दोबारा ग्रेट बनाएंगे।